फतेहाबाद/आगरा: नववर्ष के पावन अवसर पर बिहारी जी महाराज के साथ खाटूश्यामजी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। मंदिर को सुबह से ही आकर्षक ढंग से सजाया गया था, जिससे परिसर की छटा देखते ही बन रही थी।
मंदिर परिसर में सुबह से देर शाम तक भक्तों की आवाजाही बनी रही। मंदिर के पुजारी राम विवेक गौड़ ने बताया कि श्रद्धालुओं की भीड़ रात आठ बजे तक लगी रही। भक्तों ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर नववर्ष में सुख, समृद्धि और मनोकामना पूर्ति की प्रार्थना की।
भजन-कीर्तन और जयकारों से वातावरण भक्तिमय बना रहा। मंदिर प्रबंधन द्वारा दर्शन व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित किया गया, जिससे आयोजन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

