फतेहाबाद/आगरा: फतेहाबाद में अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश गुप्ता का शुक्रवार रात जोरदार स्वागत किया गया। यह स्वागत माथुर वैश्य मंडलीय परिषद फतेहाबाद द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें कस्बे के प्रमुख लोग मौजूद रहे।

मंडलीय परिषद के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद गुप्ता ने राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश गुप्ता को चांदी का मुकुट पहनाकर सम्मानित किया। परिषद के सभी पदाधिकारियों ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया। इस अवसर पर उन्हें शॉल ओढ़ाकर भी सम्मान दिया गया।कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष जगदीश प्रसाद गुप्ता की धर्मपत्नी भारती गुप्ता ने राष्ट्रीय अध्यक्ष की धर्मपत्नी का भी सम्मान किया।

भव्य स्वागत से अभिभूत राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश गुप्ता ने अपने संबोधन में माथुर वैश्य समाज के लोगों से संगठित होकर समाज के हित में कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि समाज के लोगों को दूसरों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनना चाहिए।

इस अवसर पर राष्ट्रीय टीम के पदाधिकारी वीरेंद्र गुप्ता मई वाले और माथुर वैश्य महासभा संगठन मंत्री आकांश मेरोठिया फतेहाबाद के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ रामनिवास गुप्ता मोतीलाल जी सराफ सहित कई प्रमुख लोग मौजूद थे।

वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत करने वाली टीम में सचिन गुप्ता, दिनेश गुप्ता, मुकेश गुप्ता, संजय अनवरीया, आलोक गुप्ता, अकांछा गुप्ता, कपिल सर्राफ संदीप गुप्ता शमशाबाद पूर्व सभासद अंकित गुप्ता सचिन गुप्ता आलोक अनबारिया सानू कसेरे गौरव गुप्ता अवकेश गोलस विजय गुप्ता सहित अनेक सदस्य शामिल रहे।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version