मथुरा।अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मथुरा सुरेन्द्र प्रसाद ने जानकारी दी कि माननीय मुख्य न्यायाधिपति, सर्वोच्च न्यायालय एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार पूरे देश में 13 दिसंबर 2025 (द्वितीय शनिवार) को राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित की जाएगी।इसी क्रम में जनपद न्यायालय मथुरा में भी 13 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होगा। इसमें विभिन्न श्रेणी के वादों का निस्तारण सुलह–समझौते के आधार पर किया जाएगा। इनमें आपराधिक शमनीय वाद, धारा 138 एनआई एक्ट के मामले, बैंक वसूली वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर दावे, पारिवारिक वाद, श्रम वाद, भूमि अधिग्रहण विवाद, विद्युत व जल बिल विवाद, सर्विस से जुड़े वेतन एवं सेवानिवृत्त लाभ संबंधी वाद, राजस्व वाद, उपभोक्ता फोरम वाद, किराया एवं अन्य सिविल वाद शामिल होंगे।प्राधिकरण ने संबंधित पक्षकारों से अपील की है कि वे अपने वादों का त्वरित एवं सौहार्दपूर्ण निस्तारण कराने हेतु राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ अवश्य लें।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version