मथुरा।भा.कृ.अ.प.–केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान, फरह में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) की 21वीं किस्त के हस्तांतरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में माननीय प्रो. एस. पी. सिंह बघेल, राज्यमंत्री, मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी, भारत सरकार उपस्थित रहे। उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना किसानों के लिए अत्यंत लाभदायक साबित हुई है, जो खेती-किसानी की आवश्यक जरूरतों को पूरा करने में अहम भूमिका निभाती है।विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री सोनपाल, निदेशक, दीनदयाल धाम शोध केंद्र, फरह कार्यक्रम में शामिल हुए।अपने संबोधन में प्रो. बघेल ने किसानों को फसल बीमा योजना, आयुष्मान भारत योजना और कृषक दुर्घटना कल्याण योजना जैसी अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ उठाने के लिए भी प्रेरित किया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोयम्बटूर से देशभर के किसानों को 18,000 करोड़ रुपये की 21वीं किस्त हस्तांतरित की। इसका लाइव प्रसारण संस्थान परिसर में लगी एलईडी स्क्रीन पर दिखाया गया। योजना की शुरुआत से अब तक किसानों को 3,90,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि प्रदान की जा चुकी है।कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक डॉ. मनीष कुमार चेटली सहित अन्य वैज्ञानिक एवं किसान उपस्थित रहे।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version