मथुरा।आजमगढ़ क्षेत्र के शाहगंज डिपो की बस संख्या UP-78 JN 9050 से बल्देव, मथुरा में हुई दुर्घटना की मजिस्ट्रियल जाँच शुरू हो गई है। उप जिला मजिस्ट्रेट (महावन) ने बताया कि अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) द्वारा दिनांक 26 जुलाई 2025 को उन्हें इस प्रकरण का जाँच अधिकारी नामित किया गया था।उप जिलाधिकारी महावन के अनुसार, उ.प्र. मोटरयान कराधान नियमावली 1998 के नियम 30 व 31 के तहत जाँच प्रक्रिया जारी है। इसी क्रम में आमजन से अपील की गई है कि यदि किसी व्यक्ति या संस्था के पास दुर्घटना से संबंधित कोई भी जानकारी, लिखित या मौखिक साक्ष्य, बयान या प्रमाण हों, तो वे प्रस्तुत कर सकते हैं।इसके लिए संबंधित लोग 25 नवंबर 2025 को पूर्वान्ह 11 बजे, उप जिलाधिकारी महावन कार्यालय में उपस्थित होकर अपने बयान दर्ज करा सकते हैं।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version