फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में 30 सितंबर को मक्खनपुर क्षेत्र में हुई सनसनीखेज 2 करोड़ रुपये की लूट के मास्टरमाइंड नरेश रविवार दोपहर पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया। यह घटना जिला पुलिस के लिए करारा झटका साबित हुई है, जिससे महकमे में हड़कंप मच गया। फरार आरोपी को पकड़ने के लिए पूरे जिले में सघन नाकाबंदी और चेकिंग अभियान चलाया गया, लेकिन देर रात तक उसका कोई सुराग नहीं मिला। प्रथम दृष्टया पुलिसकर्मियों की लापरवाही उजागर हुई है, और एसएसपी ने सीओ शिकोहाबाद को जांच सौंप दी है।

लूट का खुलासा: अंतरराज्यीय गैंग का काला कारनामा

30 सितंबर को कानपुर से आगरा जा रही गुजरात की जीके कंपनी की कार से मक्खनपुर थाना क्षेत्र के घुनपई के पास हाईवे पर दो करोड़ रुपये की नकदी लूटी गई थी। लुटेरों ने दो कारों को आगे लगाकर ड्राइवर को रोका और हथियारबंद होकर लूटपाट की। पुलिस ने शनिवार रात इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा कर दिया था। छह शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 1 करोड़ 53 लाख 10 हजार रुपये, महंगे आईफोन और बाइकें बरामद हुईं। गिरफ्तार आरोपियों में दुष्यंत और तुषार पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

इस गैंग का मास्टरमाइंड नरेश (गांव अरनी, खैर, अलीगढ़ निवासी) है, जो एक कुख्यात अपराधी है। उसके खिलाफ दिल्ली, फरीदाबाद, गाजियाबाद में लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट सहित 7 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। गैंग एक साल से इस रूट पर रेकी कर रहा था। पुलिस को शक है कि लूटी गई बाकी रकम (लगभग 47 लाख) फरार लुटेरों के पास ही होगी, जिनकी संख्या तीन या इससे अधिक बताई जा रही है।

फरार कैसे हुआ? शौच का बहाना, झाड़ियों में गायब

रविवार दोपहर करीब 1 बजे पुलिस नरेश को मक्खनपुर के गांव घुनपई के समीप सर्विस रोड किनारे ले जा रही थी। पूछताछ के दौरान लूट की बरामद रकम से जुड़ी जानकारी मिलने पर उसे रिकवरिंग पॉइंट पर ले जाया जा रहा था। शाम 5 बजे कोर्ट में रिमांड मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करने की तैयारी चल रही थी। तभी नरेश ने पुलिसकर्मियों से शौच जाने की बात कही।

पुलिस ने उसे खेड़ा गणेशपुर के पास गाड़ी से उतार दिया। उसके एक हाथ में हथकड़ी लगी हुई थी, लेकिन वह हाईवे के समीप झाड़ियों की ओर चला गया। पांच मिनट बाद भी न लौटने पर पुलिसकर्मी खोजने गए, तो नरेश गायब था। हथकड़ी का क्या हुआ, यह अभी स्पष्ट नहीं है। इतने बड़े मामले के मास्टरमाइंड के फरार होने से पुलिस महकमे में खलबली मच गई। तुरंत हाई अलर्ट जारी कर दिया गया।

पुलिस की कार्रवाई: जांच और नाकाबंदी तेज

फरार नरेश के खिलाफ हिरासत से भागने का केस दर्ज करने की प्रक्रिया देर रात तक जारी रही। एसएसपी डॉ. आशीष तिवारी ने पूरे जिले में नाकाबंदी के आदेश दिए। उसके संभावित ठिकानों—अलीगढ़, खैर, फरीदाबाद और एनसीआर क्षेत्र—में दबिशें दी गईं। छह पुलिस टीमें लगातार तीन दिनों से इसकी तलाश में जुटी हैं। सीओ शिकोहाबाद को पुलिसकर्मियों की लापरवाही की जांच सौंपी गई है। प्रारंभिक रिपोर्ट में पाया गया कि आरोपी को उतारने के बाद निगरानी में ढील बरती गई।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया, “फरार आरोपी को जल्द पकड़ लिया जाएगा। सभी बॉर्डर सील कर दिए गए हैं।” फिलहाल, बाकी गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है, जो फरार लुटेरों के सुराग दे सकते हैं।

Exit mobile version