फतेहाबाद/आगरा: ग्रामीण क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देने के लिए शासन ने एक और सौगात दी है। फतेहाबाद क्षेत्र के थाना निबोहरा क्षेत्र के गांव घेर से गढ़ी जहान बार तक हंसराज मार्ग का नवनिर्माण कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा। इस मार्ग के निर्माण पर 137.57 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत की गई है।
विधायक छोटेलाल वर्मा ने बताया कि यह मार्ग लगभग दो किलोमीटर लंबा होगा। इसके निर्माण से क्षेत्र के सैकड़ों लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में यह मार्ग कीचड़ और गड्ढों से भर जाता था, जिससे ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।
विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार ग्रामीण विकास को प्राथमिकता दे रही है। गांवों को मुख्य मार्गों से जोड़ने के लिए लगातार सड़क निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि सड़क निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराया जाएगा ताकि ग्रामीणों को लंबे समय तक सुविधा मिल सके।
ग्रामीणों ने विधायक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि लंबे समय से वे इस सड़क के निर्माण की प्रतीक्षा कर रहे थे। अब यह मार्ग बनने से क्षेत्र के विकास को नई दिशा मिलेगी।

