गुरसरांय/झाँसी: गुरुवार दोपहर गुरसरांय ब्लॉक के ग्राम डोंडिया स्थित कंपोजिट विद्यालय में एक पेयजल दीवार गिरने से छ: छात्र घायल हो गए। यह घटना खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान हुई।घायल छात्रों में पुनीत (14 वर्ष), कमलेश कुमार (14 वर्ष) और क्रश (13 वर्ष), भान सिंह उम्र 13 वर्ष निवासी करगुवाँ बुजुर्ग शामिल हैं,जो दुरवई थाना टोडीफतेहपुर के निवासी हैं।

अन्य घायल छात्रों में सुमित (12 वर्ष) और विशाल (13 वर्ष) हैं, जो करगुवां थाना गुरसरांय के निवासी हैं।घटना के बाद शिक्षकों और ग्रामीणों ने तत्काल सभी घायल छात्रों को गुरसरांय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।

वहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों ने उन्हें प्राथमिक उपचार दिया। चिकित्सकों ने क्रश और सुमित की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय प्रशासन और शिक्षा विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

  • रिपोर्ट – रोहित साहू
error: Content is protected !!
Exit mobile version