मुरैना/मप्र: इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट का सदस्यता अभियान आज सोमवार को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस पर प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर करीब ढाई दर्जन पत्रकारों ने संगठन की सदस्यता ली। इस मौके पर संगठन के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष उपेन्द्र गौतम का भी स्वागत किया गया।

इंडियन फेडरेशन ऑफ़ वर्किंग जर्नलिस्ट का सदस्यता अभियान सोमवार को संगठन के प्रदेश अध्यक्ष उपेन्द्र गौतम एवं वरिष्ठ पत्रकार रामविलास शर्मा की मौजूदगी में प्रांरभ हुआ। इस मौके पर मुरैना शहर के ढाई दर्जन से अधिक पत्रकारबंधु उपस्थित थे। सभी ने सदस्यता फार्म भरे और संगठन में अपनी प्रतिबद्धता जताई।

इस अवसर पर नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष उपेन्द्र गौतम ने आगामी दिनों में मुरैना सहित प्रदेश भर में पत्रकार हितों के लिए काम करने की बात कही। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार रामविलास शर्मा एवं हरिओम गौड ने कहा कि पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए संगठन के बैनरतले अपने बात उपर तक पहुंचाऐं।

सदस्यता गृहण करने वालांे में हरिओम गौड़, योगेश पाराशर, देवेन्द्र राजपूत, संजय दीक्षित, घनश्याम डण्डौतिया, राजकुमार तोमर, अश्वनी मंगल, आकाश निबोरिया, नीरज खेमरिया, मुकेश शर्मा, संतोष चैधरी, सोमदत्त गौतम, मोनू चतुर्वेदी, मनीष शर्मा, अनिल गोयल, आरडी शर्मा, इसरार खान, दीपक बौद्ध, नरेश व्यास, रवि प्रताप सिकरवार, सीताराम गौड, बृजकिशोर शर्मा, रामलखन गुर्जर, रामलखन माहौर, विनोद कुमार शर्मा, शिवशंकर शिवहरे, रानू जादौन, महेश विट्टल, ज्ञान सिंह राजपूत, गिर्राज व्यास, रामनिवास आर्य, राजू पचैरी आदि उपस्थित थे।

  • रिपोर्ट – मुहम्मद इसरार खान

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version