फतेहाबाद/आगरा। शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर माता के मंदिरों पर भारी भीड़ देखी जा रही है मां के भक्त बड़े ही उल्लास श्रद्धा और भक्ति के साथ पूजा अर्चना कर आराधना कर रहे हैं जिससे संपूर्ण वातावरण भक्ति में बना हुआ है।

भक्तों द्वारा माता के दरबार में हवन पूजन कर मां को लाल चुनरी और नारियल फूल मिष्ठान फल आदि चडाकर मां से सुख शांति की कामना कर आशीर्वाद लेते देखे जा रहे हैं मां के जयकारों से मंदिर गुंजमान हो रहे हैं आज शारदीय नवरात्रि के छठवें दिन कस्बा के घड़ी दरियाव स्थित मां कात्यानी देवी मंदिर पर मां भक्तों द्वारा भव्य फूल बगला और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।

रविवार सुबह भक्तों ने मां के दरबार में हवन पूजन कर मंगल आरती की गई और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जो दोपहर से प्रारंभ होकर देर रात्रि तक चला यही नहीं मंदिर पर महिलाओं द्वारा मां की भेंटों और भजन कीर्तन के आयोजन किए गए जो देर रात्रि तक चले सुबह से लेकर देर रात्रि तक मां कात्यानी देवी मंदिर पर भक्तों की भारी भीड़ देखी गई मां भक्तों द्वारा मां का मनोहारी श्रृंगार किया गया जो भक्तों का मन मोहित कर रहा था।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता
Exit mobile version