मथुरा। दीपावली के बाद ब्रजभूमि एक बार फिर उत्सवों की रौनक से जगमगाने जा रही है। आगामी 26 अक्टूबर से 5 नवंबर तक धौली प्याऊ स्थित रेलवे ग्राउंड पर भव्य ब्रज रज उत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में बुधवार को उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद सभागार में जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित हुई।

बैठक में जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को तैयारियों को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उत्सव में स्वदेशी उत्पादों के विशेष स्टॉल लगाए जाएं तथा ‘विकसित भारत–विकसित उत्तर प्रदेश’ थीम पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जाए। इसके साथ ही काऊ शो का शुभारंभ कर श्रेष्ठ गोपालकों को सम्मानित करने की नई पहल की जाएगी।

डीएम ने सभी विभागों को साफ-सफाई, स्वास्थ्य, विद्युत, यातायात और सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखने के निर्देश दिए। वहीं एसएसपी श्लोक कुमार ने सुरक्षा एवं यातायात प्रबंधन पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने बताया कि आयोजन क्षेत्र में कंट्रोल रूम, बैरिकेडिंग और निगरानी व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सीईओ श्याम बहादुर सिंह ने बताया कि उत्सव में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के अतिथि कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। इसके अलावा विद्यालयों की प्रतियोगिताएं, शिल्प मेला, फूड कोर्ट, झूले-जॉय राइड्स, लोक कला मंचन और स्वदेशी प्रदर्शनी उत्सव के मुख्य आकर्षण होंगे।

बैठक में नगर आयुक्त जग प्रवेश, प्राधिकरण सचिव अरविंद द्विवेदी, सिटी मजिस्ट्रेट राकेश कुमार, ओएसडी प्रसून द्विवेदी, सीएमओ डॉ. राधावल्लभ, एक्सईएन विद्युत आशीष गुप्ता, मुख्य अग्निशमन अधिकारी अरुण कुमार सिंह सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

कार्यक्रम की समय-सारणी —

मेला समय: प्रातः 11 बजे से रात्रि 10 बजे तक

विद्यालय एवं विभागीय प्रस्तुतियां: दोपहर 12 से 2 बजे तक

स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुतियां: दोपहर 3 से सायं 7 बजे तक

मुख्य अतिथि कलाकारों की प्रस्तुति: सायं 7 से रात्रि 10 बजे तक


ब्रज रज उत्सव ब्रज की सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और कलात्मक धरोहर को जीवंत करने का एक भव्य अवसर होगा, जिसमें हर आयु वर्ग के लोग भागीदारी निभाएंगे।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

Exit mobile version