बस्ती।नगर पालिका परिषद बस्ती के वार्ड नंबर 6 स्थित चिकवा टोला क्षेत्र में इन दिनों गंदगी और बदइंतज़ामी की स्थिति चरम पर है गलियों में फैला कूड़ा और नालियों से उफनता गंदा पानी स्थानीय निवासियों के लिए बड़ी परेशानी का कारण बना हुआ है हालात इतने खराब हैं कि लोगों को घरों से निकलते वक्त नाक पर रुमाल रखकर चलना पड़ रहा है दुर्गंध और गंदगी के बीच बीमारी फैलने का खतरा लगातार मंडरा रहा है लेकिन नगर पालिका प्रशासन और सफाई कर्मचारियों पर इसका कोई असर दिखाई नहीं दे रहा नालियों से उफनता पानी सड़कों पर बदबूदार जलभराव चिकवा टोला क्षेत्र की नालियां महीनों से साफ नहीं की गई हैं जगह जगह नालियां जाम पड़ी हैं जिससे गंदा पानी सड़कों पर फैल गया है।

बारिश और गंदे पानी के मिश्रण से गलियां दलदल में तब्दील हो चुकी हैं इस जलभराव में मच्छर पनप रहे हैं और स्थानीय लोग मलेरिया डेंगू टायफाइड जैसी बीमारियों के खतरे को लेकर चिंतित हैं सफाई कर्मचारियों की लापरवाही पर लोगों में आक्रोश स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार नगर पालिका और संबंधित अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है लेकिन सफाई कर्मचारी लापरवाह बने हुए हैं क्षेत्र में नियमित सफाई न होने के कारण कूड़े के ढेर लगातार बढ़ते जा रहे हैं और बदबू असहनीय होती जा रही है प्रशासन की निष्क्रियता पर उठ रहे सवाल लोगों का कहना है कि पालिका की टीम केवल दिखावटी सफाई करती है लेकिन स्थायी समाधान की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया गली मोहल्लों में नालियों की सफाई और कूड़ा उठान न होने से स्थिति दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही है बीमारी फैलने का खतरा गंदगी जलभराव और मच्छरों की बढ़ती संख्या ने स्थानीय निवासियों में बीमारियों का खतरा बढ़ा दिया है बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य को लेकर परिवारों में दहशत का माहौल है लोग प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं ताकि क्षेत्र को गंदगी और दुर्गंध से राहत मिल सके स्थानीय निवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द सफाई और स्वच्छता पर ठोस कदम नहीं उठाए गए तो वे सामूहिक रूप से नगर पालिका कार्यालय का घेराव करेंगे।

शिवेश शुक्ला मंडल ब्यूरो चीफ, बस्ती (जिला नज़र सोशल & प्रिंट मीडिया न्यूज़ नेटवर्क) शिवेश शुक्ला एक प्रतिबद्ध और अनुभवी पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता में 10 वर्षों की दक्षता रखते हैं। बीते 5 वर्षों से 'जिला नज़र' में मंडल ब्यूरो चीफ पद पर कार्यरत हैं, वे निर्भीकता और निष्पक्षता के साथ जनसरोकार से जुड़ी खबरों की मुखर आवाज बने हुए हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version