आगरा। कमला नगर थाना पुलिस ने विगत दिवस लोहिया नगर क्षेत्र में चल रहे सट्टा खाई–बाड़ी के अड्डे का पर्दाफाश किया। यह लोग जिस प्रकार रोडवेज बस में मशीन से टिकट निकाल कर दी जाती है उसी प्रकार मशीन से पर्ची निकाल कर सट्टा लगाते थे।

मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने चुन्नी लाल स्कूल के पास स्थित एक मकान पर अचानक दबिश दी, जहां एक कमरे में अवैध सट्टेबाजी संचालित की जा रही थी। जैसे ही पुलिस कमरे में दाखिल हुई, उन्हें दो युवक मेज पर रकम और नंबर के आधार पर खाई–बाड़ी करते मिले। दोनों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि अंधेरे और पास की छतों का फायदा उठाकर दो अन्य युवक फरार होने में सफल रहे।गिरफ्तार युवकों की पहचान शिवम, निवासी राधा नगर और भारत कुमार, निवासी लोहिया नगर के रूप में हुई है। पूछताछ में दोनों ने बड़ा खुलासा किया।

उन्होंने बताया कि वे प्रवीण उर्फ हप्पू और अनूप के निर्देश पर सट्टा संचालन कर रहे थे। पुलिस के पहुंचते ही दोनों मुख्य आरोपी मौके से भाग निकले। छापेमारी के दौरान पुलिस को कमरे से कई अहम सामान 4,620 नकद, काले रंग की कम्प्यूटराइज मशीन, दो मोबाइल फोन, दो डायरी और सट्टे की पर्चियां मिले। डायरी में सट्टे का पूरा हिसाब-किताब दर्ज पाया गया और मोबाइल फोन की गैलरी में भी पर्चियों के फोटो मिले जिससे पुलिस ने उनकी गतिविधियों की पुष्टि कर ली है।

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version