गुरसरांय/झांसी: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की लापरवाही और अव्यवस्थाओं के संबंध में क्षेत्रीय विधायक जवाहरलाल राजपूत एवं मुख्य चिकित्साधिकारी झांसी को शुक्रवार को पत्रकार अंकित सिंह सेंगर के साथ गुरसरांय नगर व क्षेत्र के पत्रकारों के हस्ताक्षर युक्त एक ज्ञापन दिया गया।

ज्ञापन में विगत 23 अक्टूबर को पत्रकार अंकित सिंह सेंगर के राघवेंद्र सिंह सेंगर के इलाज में बरती गई लापरवाही के लिए उस समय ड्यूटी पर तैनात डॉ बिपिन एवं फार्मासिस्ट शरद गुबरेले के विरुद्ध अंकित सिंह सेंगर ने लापरवाही के आरोप लगाए थे। लेकिन आज तक कोई कार्यवाही न होने के कारण आज विधायक एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी को ज्ञापन देकर उक्त संबंध में जल्द से जल्द दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की गई और ज्ञापन में कहा गया है कि अगर नवंबर 9 नवंबर को इस संबंध में अगर न्यायोचित कार्यवाही नहीं हुई तो सभी पत्रकार नगर व क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसराय गुरसराय के बाहर धरना पर बैठेंगे

इस संबंध में क्षेत्रीय विधायक गरौठा जवाहरलाल राजपूत ने पत्रकारों को जल्द से जल्द कार्यवाही कर न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसरांय में कार्यरत डॉक्टर देवेंद्र बरया द्वारा मरीजों के साथ किए जा रहे दुर्व्यवहार के विरोध में क्षेत्रीय जनता भी धरना में शामिल होंगे।

शुक्रवार को पत्रकार अंकित सिंह सेंगर द्वारा ज्ञापन देने दौरान कुंवर रामकुमार सिंह,अखिलेश तिवारी,जयप्रकाश बरसैया,सरजू शरण पाठक,अरुण चतुर्वेदी,फूल सिंह परिहार,सुखदेव ब्यास,अखिलेश तिवारी,सुनील जैन डीकू,संदीप श्रीवास्तव,सार्थक नायक,कौशल किशोर,सोम मिश्रा,सुनील सिंह चौहान,शिशुपाल सिंह सरस,राजेश अग्रवाल,सत्य प्रकाश दुबेकुलदीप यादव,रतनसिंह यादव,हरिश्चंद्र नायक,आयुष त्रिपाठी,शौकीन खान,बलराम पटेल,नितिन मोदी सहित बड़ी संख्या में नगर व क्षेत्र के पत्रकार मौजूद रहे।वही इस संबंध में गरौठा विधायक जवाहरलाल राजपूत ने बताया कि शासन स्तर पर पत्र लिखकर जल्द से जल्द कार्रवाही करने का आश्वासन दिया है।

  • रिपोर्ट – रोहित साहू
error: Content is protected !!
Exit mobile version