फतेहपुर सीकरी/ किरावली/आगरा। एस आई आर जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लगे निर्वाचन कार्मिकों (BLO सुपरवाइजर) के लिए अन्य कार्यों से पूर्ण कार्य मुक्ति की मांग समिति ने रखते हुए उपजिलाधिकारी के नाम तहसीलदार किरावली को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से प्रदेश महामंत्री मानवेन्द्र सिंह तोमर, लोकेन्द्र मुदगल जिला महामंत्री, प्रशांत राजपूत जिला उपाध्यक्ष , विजय जायसवाल जी, मनोज पाराशर, ललित मोहन, दिनेश कुमार, लोकेन्द्र इंदौलिया, दुर्गेश लवानिया समेत समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

  • रिपोर्ट   दिलशाद समीर

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version