फतेहपुर सीकरी/ किरावली/आगरा। एस आई आर जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लगे निर्वाचन कार्मिकों (BLO सुपरवाइजर) के लिए अन्य कार्यों से पूर्ण कार्य मुक्ति की मांग समिति ने रखते हुए उपजिलाधिकारी के नाम तहसीलदार किरावली को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से प्रदेश महामंत्री मानवेन्द्र सिंह तोमर, लोकेन्द्र मुदगल जिला महामंत्री, प्रशांत राजपूत जिला उपाध्यक्ष , विजय जायसवाल जी, मनोज पाराशर, ललित मोहन, दिनेश कुमार, लोकेन्द्र इंदौलिया, दुर्गेश लवानिया समेत समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
- रिपोर्ट दिलशाद समीर

