बस्ती। वरिष्ठ अधिवक्ता, संपादक एवं पूर्व युवक कांग्रेस अध्यक्ष युगल किशोर पाण्डेय का लंदन मे आकस्मिक निधन हो गया। नेशनल प्रेस क्लब (एन.पी.सी.) के संरक्षक अशोक श्रीवास्तव ने श्री पाण्डेय के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुये उनके परिवार को दुख की इस घड़ी में साहस प्रदान करने के लिये ईश्वर से प्रार्थना किया।

अशोक श्रीवास्तव ने कहा श्री पाण्डेय ने लंबे समय तक जनसरोकारों से जुड़ी पत्रकारिता की, और समाज के वंचितों की आवाज़ बुलंद किया। राजनीतिक रूप से वे कांग्रेस पार्टी में सक्रिय रहे तथा युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष के रूप में युवाओं को संगठित किया। वे अपनी तेजतर्रार वकालत, निडर लेखनी और निष्पक्ष विचारों के लिए जाने जाते थे। उनके निधन से पत्रकारिता जगत मे जो स्थान रिक्त हुआ है उसकी पूर्ति संभव नही है लेकिन जनसरोकारों से जुड़ी पत्रकारिता को प्रोत्साहित कर हम उन्हे सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं। एनपीसी के अध्यक्ष संतोष सिंह, धनंजय श्रीवास्तव, राघवेन्द्र सिंह, नवनिधि पाण्डेय, विरेन्द्र पाण्डेय, नीरज श्रीवास्तव, संदीप यादव, शंकर यादव ने युगल किशोर पाण्डेय के निधन पर शोक व्यक्त करते हुये कहा कि श्री पाण्डेय का जाना एक युग के अंत के समान है।

शिवेश शुक्ला मंडल ब्यूरो चीफ, बस्ती (जिला नज़र सोशल & प्रिंट मीडिया न्यूज़ नेटवर्क) शिवेश शुक्ला एक प्रतिबद्ध और अनुभवी पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता में 10 वर्षों की दक्षता रखते हैं। बीते 5 वर्षों से 'जिला नज़र' में मंडल ब्यूरो चीफ पद पर कार्यरत हैं, वे निर्भीकता और निष्पक्षता के साथ जनसरोकार से जुड़ी खबरों की मुखर आवाज बने हुए हैं।

Exit mobile version