बस्ती। किसान समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर शुक्रवार 17 अक्टूबर को भारतीय किसान यूनियन द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन कर राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाहन पर ज्ञापन सौंपा जायेगा।
यह जानकारी देते हुये भाकियू जिलाध्यक्ष गौरीशंकर चौधरी ने बताया कि किसान समस्याआंे के निदान के प्रति सरकार और नौकरशाही गंभीर नहीं है। महीने के तीसरे बुधवार को आयोजित होने वाला किसान समाधान दिवस दिखावा बनकर रह गया है और जिलाधिकारी समाधान दिवस में नहीं आते। जो मुद्दे उठाये जाते हैं उन्हें भुला दिया जाता है। भाकियू जिलाध्यक्ष ने बताया कि भेलमापुर में गन्ना क्रय केन्द्र प्रस्तावित है किन्तु जिला गन्ना अधिकारी यहां क्रय केन्द्र शुरू नहीं कराना चाहते। इसे लेकर भाकियू द्वारा हर्रैया तहसील अध्यक्ष रामपाल सिंह के नेतृत्व में पिछले 19 सितम्बर से हर्रैया तहसील परिसर में धरना दिया जा रहा है किन्तु जिम्मेदार चुप है। इस समस्या को किसान समाधान दिवस में भी उठाया गया किन्तु गन्ना अधिकारी सन्तोषजनक जबाब नहीं दे रहे हैं।
भाकियू जिलाध्यक्ष गौरीशंकर चौधरी ने बताया कि ऐसे अनेक समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर भाकियू द्वारा धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन भेजा जायेगा। बताया कि धरने में पूर्वान्चल अध्यक्ष अनूप कुमार चौधरी, मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र कुमार चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष चन्द्र किसान, प्रदेश सचिव दिवान चन्द पटेल के साथ ही बड़ी संख्या में किसान, मजदूर हिस्सा लेंगे।

शिवेश शुक्ला मंडल ब्यूरो चीफ, बस्ती (जिला नज़र सोशल & प्रिंट मीडिया न्यूज़ नेटवर्क) शिवेश शुक्ला एक प्रतिबद्ध और अनुभवी पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता में 10 वर्षों की दक्षता रखते हैं। बीते 5 वर्षों से 'जिला नज़र' में मंडल ब्यूरो चीफ पद पर कार्यरत हैं, वे निर्भीकता और निष्पक्षता के साथ जनसरोकार से जुड़ी खबरों की मुखर आवाज बने हुए हैं।

Exit mobile version