आगरा: रक्षाबंधन पर पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए हैं। बाजारों में सादा कपड़ों में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। आटो और बस स्टैंड पर एंटी रोमियो और ईगल मोबाइल रहेगी। बाइकर्स और ऑटो गैंग की धरपकड़ के लिए थाना पुलिस की अलग-अलग टीम रहेगी। यातायात व्यवस्था के लिए प्रत्येक चाैराहों पर अतिरिक्त पुलिस कर्मी रहेंगे।

डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि शहर को 6 जोन और 17 सेक्टर में बांटा गया है। महिलाएं घर से निकले तो सुरक्षित भाइयों को राखी बांधने जा सकें, इसके लिए पुलिस को अलर्ट किया गया है। पुलिस उन स्थानों पर रहेगी, जहां पर चोरी और लूट की ज्यादा घटनाएं होती हैं। जिन बाजारों में अधिक भीड़ रहती है। यहां पर सादा कपड़ों में पुलिस कर्मी घूमेंगे। संदिग्धों पर नजर रखी जाएगी। कई बार बाइकर्स और ऑटो गैंग भी महिलाओं के साथ वारदात करते हैं।इनकी धर-पकड़ के लिए अलग से प्रत्येक थाने की टीम को लगाया गया है। अगर, वारदात होती है तो थाना प्रभारी जिम्मेदार माने जाएंगे।

ऑटो और बस स्टैंड पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। संवेदनशील स्थानों पर पुलिस के साथ पीएसी भी रहेगी। ईगल मोबाइल और एंटी रोमियो स्क्वैड को भी लगाया गया है। जिससे किसी तरह की समस्या होने पर तत्काल समाधान सुनिश्चित किया जा सके। इसके अलावा यातायात संचालन के लिए भी अतिरिक्त पुलिसकर्मी लगाए गए हैं।

Exit mobile version