फतेहपुर सीकरी/आगरा। थाना क्षेत्र सीकरी के अंतर्गत दो गांवो से घर के बाहर से बंधी भैंस चोरी करने वाले दो अभियुक्तो चोरी करने में उपयुक्त वाहन व दो भैंस सहित बरामद कर 2 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर न्यायिक अभि रक्षा में कोर्ट भेजा है।
8 जुलाई को वादी चरण सिंह पुत्र मोतीराम निवासी बंजारा भड़कोल के घर के बाहर से बंधी भैंस को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ले गए जिसका बादी ने थाना सीकरी में मुकदमा दर्ज कराया था वहीं दूसरी घटना 20 जुलाई को रविंद्र पुत्र वीधा राम निवासी गांव नगला मानसिंह ओलेन्डा के घर के बाहर से बंधी भैंस को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ले जाने के संबंध में मुकदमा पंजीकृत कराया था।
थाना फतेहपुर सीकरी पुलिस टीम द्वारा दोनों चोरियों के मुकदमा का अनावरण करते हुए चोरी की घटना का पर्दाफाश किया चोरी करने वाले अभियुक्त भोला उर्फ भोले पुत्र प्यारे निवासी ग्राम खेमरी थाना बसेड़ी जिला धौलपुर राजस्थान एवं पवन पुत्र रुसी निवासी सिरौली थाना सेपऊ जिला धौलपुर राजस्थान को चोरी की दो भैंस सहित घटना में प्रयुक्त लोडर वाहन को वरामद कर गिरफ्तार किया तथा न्यायिक अभिरक्षा में दोनों को कोटॅ भेजा गया है जिसमें भोला पर छह मुकदमे अलग-अलग थानों में दर्ज है।
थाना फतेहपुर सीकरी, खेरागढ़, जगनेर मैं दजॅ है वही पवन पर दो मुकदमा पूर्व के दर्ज है पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक आनंद वीर सिंह उप निरीक्षक अनुज शर्मा,उप धर्मेंद्र, गौरव मालिक ,शुभम चौधरी, आदित्य उमराव, आरक्षी गौरव राणा ,मानवेंद्र, अंकित, अवधेश ,मौजूद रहे।
- रिपोर्ट – दिलशाद समीर