फतेहपुर सीकरी/आगरा। छोटी दीपावली के अवसर पर रविवार अपराह्न करीब 2 बजे थाना फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के अंतर्गत धर्म सिंह उर्फ धर्मों माहौर के मकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। घटना में घर का काफी घरेलू सामान जलकर नष्ट हो गया।

बताया गया कि घटना के समय परिवार के सदस्य घर से बाहर और छतों पर मौजूद थे। इसी दौरान अचानक गेट के बाहर से धुआं और आग की लपटें उठती दिखाई दीं। परिवारजनों ने तत्काल शोर मचाकर आस-पड़ोस के लोगों को बुलाया। पड़ोसियों की मदद से घर की बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई और घर में रखे कुछ सामान को बाहर निकाला गया।

हालांकि, जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक टीवी, कपड़े, बक्से, सिलाई मशीन सहित कई घरेलू वस्तुएं जलकर नष्ट हो चुकी थीं। सौभाग्य से इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। स्थानीय लोगों ने मिलकर आग पर काबू पाया।

  • रिपोर्ट – दिलशाद समीर

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version