मुरैना/मप्र: जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड़ ने आज विधानसभा क्षेत्र दिमनी-07 के मतदान केंद्र क्रमांक 146 एवं 147 पर विशेष गहन निरीक्षण (एसआईआर-2026) के अंतर्गत समीक्षा की। उन्होंने बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) और राजनीतिक दलों के बूथ स्तरीय प्रतिनिधियों (बीएलए) के साथ एएसडीडी सूची (अनुपस्थित, स्थानांतरित, मृत एवं दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाता) का अवलोकन किया और मतदाता सूची के शुद्धिकरण हेतु आवश्यक निर्देश प्रदान किए।
इसके पश्चात कलेक्टर श्री जांगिड़ ने विकासखंड अंबाह स्थित कचनौधा शासकीय प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया, जहां परीक्षाएं संचालित हो रही थीं। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने बच्चों से संवाद कर परीक्षा से संबंधित जानकारी ली और जाना कि किस विषय की परीक्षा आयोजित की जा रही है।
कलेक्टर ने विद्यालय परिसर का अवलोकन कर साफ-सफाई और आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए।
  • रिपोर्ट – मुहम्मद इसरार खान

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version