आगरा। ताजगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में जमीन पर कूड़ा डालने को लेकर दो भाइयों में झगड़ा हो गया। चोट लगने से एक भाई की मौत हो गई। गांव बजहेरा के रहने वाले मुकेश कुशवाहा पुत्र दाताराम सोमवार सुबह अपनी जमीन पर खड़े थे। इसी दौरान बड़ा भाई श्रीकृष्ण वहां कूड़ा डालने के लिए पहुंच गया।

इस पर मुकेश ने आपत्ति जताते हुए कहा कि उसे पिता द्वारा दी गई अपनी जमीन पर कूड़ा डालना चाहिए, न कि उसकी जमीन पर। कहासुनी बढ़ते-बढ़ते मारपीट में बदल गई।

ग्रामीणों के अनुसार झगड़े के दौरान मुकेश को गंभीर चोट लग गई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर ताजगंज पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Exit mobile version