फतेहाबाद/आगरा: कस्बा फतेहाबाद में भव्य गणेश शोभायात्रा के साथ रामलीला का शुभारंभ हो गया गणेश शोभा यात्रा का उद्घाटन समाज सेवी राजेश शर्मा और अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि प्रकाश शल्या द्वारा गणेश महाराज की आरती उतार कर किया गया।

इसके बाद बैंड बाजों के साथ बाह रोड पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौक से भव्य गणेश शोभा यात्रा प्रारंभ हुई गणेश शोभायात्रा भगवान देवी कन्या इंटर कॉलेज सदर बाजार गांधी चौक अंबेडकर चौक शमशाबाद रोड होते हुए रामलीला ग्राउंड जूनियर हाई स्कूल पहुंची गणेश शोभा यात्रा का लोगों ने जगह-जगह पर पुष्प वर्षा और गणेश महाराज की आरती उतारी गई।

इस अवसर पर गणेश शोभा यात्रा उद्घाटन करता समाजसेवी राजेश शर्मा ने कहा की कस्बा फतेहाबाद में सदियों पूर्व रामलीला का शुभारंभ मोनी बाबा द्वारा कराया गया था मोनी बाबा द्वारा सदियों पूर्व रामलीला आयोजन छोटे स्तर से प्रारंभ किया गया उन्होंने तेल से जलने वाले लालटेन की रोशनी से रामलीला करना प्रारंभ किया क्षेत्र की जनता के सहयोग से आज हमारे कस्बा फतेहाबाद में रामलीला ने भव्य रूप धारण कर लिया और हर साल रामलीला कमेटी द्वारा भव्य रामलीला का आयोजन कराया जाता है।

उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में रामलीला मैदान में पहुंचकर भगवान राम की लीलाओं का स्मरण करें रामलीला में रामलीला के पहले दिन वृंदावन से आए रामलीला कलाकारों द्वारा नारद मोह की मनोहरी लीलाओं का मंचन किया गया।

गणेश शोभा यात्रा में भाग लेने वालों में प्रमुख रूप से समाजसेवी राजेश शर्मा अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि प्रकाश शल्या रामलीला कमेटी संरक्षक डॉक्टर हरिओम शर्मा रामलीला कमेटी संरक्षक पत्रकार मुन्नालाल शर्मा पहलाद सिंह गुर्जर आशीष शर्मा अंतराम पोद्दार सुभाष चंद्र शर्मा रामनिवास गुप्ता रामलीला कमेटी अध्यक्ष प्रशांत चक ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष दिलीप गुप्ता पत्रकार श्याम शर्मा पत्रकार अभिषेक बर्मा पत्रकार प्रदीप कुमार आनंद गुप्ता बलवीर सिंह सभासद चंद्रभान राकेश गुप्ता आदि बड़ी संख्या में कमेटी पदाधिकारी और जनता के लोगों ने भाग लिया।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता
Exit mobile version