बैंकाक/एजेंसी। थाईलैंड की राजधानी बैंकाक में चल रही दूसरी एशियन अंडर-16 वॉलीबॉल प्रतियोगिता में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपरितम भदौरिया की अगुवाई में पूल-ए में अजेय रहते हुए दोहरी सफलता हासिल की। भारत ने मेजबान थाईलैंड, एशियाई उपविजेता उज्बेकिस्तान के साथ ही ऑस्ट्रेलिया और चीन को शिकस्त देकर न केवल अगले वॉलीबॉल विश्वकप के लिए क्वालीफाई किया, बल्कि प्रतियोगिता के सुपर लीग में अंतिम आठ में स्थान भी पक्का कर लिया।

क्वारी तहसील बाह के गाँव के होनहार खिलाड़ी अपरितम भदौरिया, जो लखनऊ के स्पोर्ट्स कॉलेज में छात्र हैं, भारतीय अंडर-16 वॉलीबॉल टीम के अहम स्तंभ के रूप में उभरकर सामने आए हैं। खेल प्रतिभाओं से भरे इस परिवार के सदस्य अपरितम के दादा जुगराज और ताऊ अजय वॉलीबॉल की शान रह चुके हैं, जबकि उनके एक अन्य ताऊ अजित अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित हैं। पिता मोनू भदौरिया भी राष्ट्रीय स्तर के एथलीट रह चुके हैं।

भारतीय वॉलीबॉल टीम के इस शानदार प्रदर्शन से गाँव और तहसील बाह में खुशी की लहर है। सभी ग्रामीण और खेलप्रेमी विजेता बनने की कामना कर रहे हैं। नरेंद्र काशिवार, अश्विनी शर्मा, मुकेश शर्मा, सचिन गुप्ता, निर्देश तिवारी, जितेंद्र भदौरिया, गजेंद्र भदौरिया, शरद शर्मा, हृदय नारायण, आशुतोष नेहरू और शंकर देव तिवारी समेत अन्य ने इस उपलब्धि पर हर्ष जताया है।

तहसील बाह के ही प्रथम अर्जुन अवॉर्डी विजय सिंह चौहान ने भी अपरितम के खेल की प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

__________________

 

 

 

 

"गांव से शहर तक, गलियों से सड़क तक- आपके इलाके की हर धड़कन को सुनता है "जिला नजर" न्यूज़ नेटवर्क: नजरिया सच का

Exit mobile version