मथुरा। कृष्ण चंद गांधी सरस्वती शिशु मंदिर, माधव कुंज में आज स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ. हरि यादव (जय गुरुदेव हॉस्पिटल), अध्यक्ष पूर्व ब्लॉक प्रमुख राय श्री प्रेम पाल सिंह एवं मुख्य वक्ता विजय कुमार अग्रवाल ‘बंटा जी’ सहित अतिथियों ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी। मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन व पुष्पार्चन के बाद प्रधानाचार्य राजीव शर्मा ने अतिथियों का परिचय व प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया। शिशुओं ने देशभक्ति गीतों पर नृत्य और मोबाइल के दुष्परिणाम पर लघु नाटिका प्रस्तुत की। प्रबंधक कामता प्रसाद गुप्ता ने आभार व्यक्त किया और राष्ट्रगीत के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
