मुरैना/मप्र। स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ के अवसर पर प्रदेश के राजस्व मंत्री एवं मुरैना जिले के प्रभारी मंत्री **श्री करण सिंह वर्मा** ने जिलेवासियों को **हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं** प्रेषित की हैं।

श्री वर्मा ने अपने संदेश में कहा कि यह ऐतिहासिक दिवस उन असंख्य **वीर सपूतों के त्याग और बलिदान** को स्मरण करने का अवसर है, जिन्होंने राष्ट्र की स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया।

उन्होंने आशा व्यक्त की कि **स्वतंत्रता की यह 78वीं वर्षगाँठ मुरैना जिले के लिए सुख, शांति, समृद्धि और विकास के नए द्वार खोलेगी।**

मंत्री श्री वर्मा ने जिले के नागरिकों से **अपने घरों, प्रतिष्ठानों एवं संस्थानों पर तिरंगा फहराने**, तथा **तिरंगा यात्राओं में सक्रिय भागीदारी** करने की अपील की, ताकि राष्ट्रभक्ति की भावना को और अधिक सुदृढ़ किया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक को देश की प्रगति में भागीदार बनने का संकल्प लेना चाहिए, यही सच्ची देशभक्ति है।

___________________

रिपोर्ट 🔹मुहम्मद इसरार खान

 

"गांव से शहर तक, गलियों से सड़क तक- आपके इलाके की हर धड़कन को सुनता है "जिला नजर" न्यूज़ नेटवर्क: नजरिया सच का

error: Content is protected !!
Exit mobile version