मुरैना/मप्र। प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री ऐदल सिंह कंषाना ने स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर समस्त प्रदेशवासियों को हृदय से शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

श्री कंषाना ने अपने संदेश में कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल एक पर्व नहीं, बल्कि यह उन असंख्य वीर सपूतों के त्याग, बलिदान और अमर शौर्य को स्मरण करने का दिन है, जिन्होंने देश की आज़ादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। यह दिवस हम सभी को यह प्रेरणा देता है कि हम अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहते हुए राष्ट्र की प्रगति और समृद्धि में सक्रिय योगदान दें।

मंत्री श्री कंषाना ने सभी नागरिकों से देश की एकता, अखंडता और सामाजिक समरसता को बनाए रखने के लिए एकजुट रहने तथा राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखने का संकल्प लेने का आह्वान किया।

उन्होंने आशा व्यक्त की कि हम सब मिलकर एक विकसित, समृद्ध और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अपना अमूल्य योगदान देंगे।

_________________

रिपोर्ट 🔹मुहम्मद इसरार खान

 

"गांव से शहर तक, गलियों से सड़क तक- आपके इलाके की हर धड़कन को सुनता है "जिला नजर" न्यूज़ नेटवर्क: नजरिया सच का

Exit mobile version