मुरैना/मप्र। मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने 15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं।
अपने संदेश में विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर ने कहा कि— *“राष्ट्र की स्वतंत्रता का यह पावन पर्व हम सभी के लिए गर्व और आत्मसम्मान का प्रतीक है। यह वह दिन है, जब हम उन असंख्य स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धापूर्वक स्मरण करते हैं, जिनके त्याग, बलिदान और अटूट संकल्प के कारण हमें आजादी प्राप्त हुई। आज का दिन हमें अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहने, राष्ट्र की एकता, अखंडता और प्रगति के लिए निरंतर कार्य करने की प्रेरणा देता है। आइए, हम सब मिलकर इस राष्ट्रीय पर्व को उल्लास, एकजुटता और सम्मान के साथ मनाएँ।”*
श्री तोमर ने कहा कि समस्त देशवासी इस पावन अवसर पर राष्ट्रभक्ति की भावना से ओत-प्रोत होकर देश के विकास और समृद्धि में अपना सक्रिय योगदान दें।
____________________
रिपोर्ट 🔹 मुहम्मद इसरार खान