आगरा: आगरा के प्रसिद्ध सर्राफा कारोबारी एपी ज्वैलर्स के प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग की सर्वे कार्रवाई करीब 56 घंटे बाद रविवार मध्यरात्रि पूरी हुई। विभागीय टीम ने फर्म के लेखे-जोखे, दस्तावेज और हिसाब-किताब की गहन जांच की, लेकिन अंतिम समय में डिस्क्लोजर को लेकर फर्म संचालक और जांच टीम के बीच सहमति नहीं बन सकी।

सूत्रों के अनुसार जांच टीम ने जब्त दस्तावेजों के आधार पर गड़बड़ियां इंगित कीं, जबकि कारोबारी इसके लिए तैयार नहीं दिखा। विभाग अब सम्मन जारी कर कारोबारी को तलब करने की तैयारी में है। मिले अंतर को आधार बनाकर विस्तृत पूछताछ होगी और उसी के आधार पर टैक्स निर्धारण किया जाएगा।

व्यापारिक सूत्रों का कहना है कि कारोबारी को पहले से आभास था, इसलिए उसने लेखे-जोखे को दुरुस्त करने का प्रयास जारी रखा। जांच टीम के दबाव पर अग्रिम कर में अधिक राशि जमा करने का आश्वासन देकर मामला टालने की कोशिश की गई।

गौरतलब है कि आयकर विभाग ने इस सर्राफा कारोबारी के यहां पहले भी कार्रवाई की थी। इस बार कारोबारी हर कदम अधिवक्ता की सलाह से उठा रहा था। सूत्रों के मुताबिक उचित सहयोग न मिलने पर एक समय वरिष्ठ अधिकारियों ने सर्वे को सर्च में बदलने पर विचार किया, लेकिन बाद में इसे टाल दिया गया।

फिलहाल विभाग सर्वे में मिली कमियों से संतुष्ट नजर आ रहा है, जबकि कारोबारी पक्ष का कहना है कि कोई बड़ा खुलासा नहीं हुआ। अब आगे की जांच और सम्मन के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version