फतेहाबाद/आगरा। डौकी थाने मे लम्बे समय से रखी हुई शराब को सोमवार को  एसीपी फतेहाबाद अमरदीप लाल की मौजूदगी में नष्ट कराया गया।

यह अवैध शराब सन 2023 और 2024 के दौरान विभिन्न मुकदमा में पकड़ी गई थी।

थाना डोकी पुलिस द्वारा पकडी गई अवैध देशी शराब भारी मात्रा मे सोमवार दोपहर थाना डौकी  के पास नष्ट  की गई।

एसीपी अमरदीप लाल ने जानकारी देते हुए बताया न्यायालय  के निर्देश पर  डोकी थाने के  मुकदमों में पकड़ी गई अवैध देसी अंग्रेजी एवं अप मिश्रित शराब को डौकी थाना स्थित निर्जन स्थान पर गड्डे में दफना दिया। इस दौरान थाना अध्यक्ष डौकी योगेश कुमार भी मौजूद रहे।

रिपोर्ट -सुशील गुप्ता

Exit mobile version