मथुरा(राहुल गौड़)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री श्लोक कुमार के निर्देश पर आज जनपद मथुरा में महिला सुरक्षा को लेकर एक अहम पहल की गई। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सुरेश चंद्र रावत द्वारा जिले के सभी थानों में तैनात 51 महिला बीट पुलिस कर्मियों की गोष्ठी आयोजित की गई।गोष्ठी के दौरान बीते माह में महिला पुलिस कर्मियों द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की गई। श्री रावत ने निर्देशित किया कि महिला बीट पुलिस नियमित रूप से अपनी-अपनी बीट का भ्रमण करें, क्षेत्र में सक्रिय असामाजिक तत्वों, गुंडों और मनचले व्यक्तियों की पहचान कर उनकी जानकारी संबंधित बीट रजिस्टर में दर्ज कराना सुनिश्चित करें।बैठक में पुलिस उपाधीक्षक सुमन कनौजिया और महिला जागृति सेल के प्रभारी श्री रवि भूषण पांडे भी उपस्थित रहे। उन्होंने महिला बीट पुलिस कर्मियों को स्थानीय स्तर पर महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा हेतु सतर्कता बरतने और समय-समय पर जनजागरूकता अभियान चलाने के निर्देश भी दिए।गोष्ठी में सभी महिला बीट पुलिस कर्मियों ने सक्रिय भागीदारी की और अपने-अपने क्षेत्रों की गतिविधियों की जानकारी साझा की।


राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

Exit mobile version