फतेहाबाद (आगरा)। फतेहाबाद के ऐतिहासिक बादशाही बाग में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब गेट की मरम्मत के दौरान वहां से एक विषैला सांप निकल आया। अचानक हुई इस घटना के चलते निर्माण कार्य बीच में रोकना पड़ा और मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, फतेहाबाद स्थित मुगल कालीन बादशाही बाग के गेट का कुछ समय से मरम्मत कार्य चल रहा है। रविवार दोपहर मजदूर जैसे ही दीवार की मरम्मत कर रहे थे, तभी उन्हें एक पुराने छेद से सांप निकलता हुआ दिखाई दिया। करीब चार फीट लंबे इस सर्प को देखकर मजदूरों में हड़कंप मच गया और उन्होंने शोर मचाते हुए काम रोक दिया।

घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण भी मौके पर इकट्ठा हो गए। कुछ साहसी लोगों ने डंडे व अन्य साधनों की मदद से सांप को बड़ी सावधानी से बाहर निकाला और फिर जंगल में सुरक्षित रूप से छोड़ दिया गया। इसके बाद ही दोबारा मरम्मत कार्य शुरू हो सका।

गौरतलब है कि बादशाही बाग परिसर में वन विभाग का कार्यालय और पौधशाला स्थित है। इस क्षेत्र में घने पेड़ों और झाड़ियों के कारण अक्सर सर्पों की मौजूदगी देखी जाती रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार, यह पहला मौका नहीं है जब बादशाही बाग क्षेत्र में सांप दिखाई दिया हो।

हालांकि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन इससे श्रमिकों और स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल जरूर बन गया।

रिपोर्ट 🔹सुशील गुप्ता

______________

Exit mobile version