फतेहाबाद/आगरा | थाना फतेहाबाद क्षेत्र के ग्राम पूठपुरा में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब रविवार सुबह एक महिला को घर की रसोई में खाना बनाते समय ज़हरीले सांप ने डस लिया।

पीड़ित महिला पंचम देवी, पत्नी जनक सिंह, रोज़ की तरह सुबह भोजन तैयार कर रही थीं, तभी अचानक एक विषैला सांप रेंगता हुआ रसोई में घुस आया और उन्हें डंस लिया। घटना के बाद महिला की चीख सुनकर परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) फतेहाबाद ले गए।

चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें निगरानी में रखा है। राहत की बात यह है कि महिला की हालत इस समय स्थिर बताई जा रही है।

ग्रामीणों में इस घटना के बाद दहशत का माहौल है और लोगों ने प्रशासन से गांव में साफ-सफाई और साँप भगाने के उपाय करने की मांग की है।

रिपोर्ट 🔹सुशील गुप्ता

Exit mobile version