फतेहाबाद/आगरा। सरकारी जमीन पर दबंग द्वारा किए गए अवैध कब्जे को प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार को ध्वस्त करा दिया। यह कार्रवाई संपूर्ण समाधान दिवस पर दर्ज शिकायत के बाद की गई।

रामगढ़ की गाटा संख्या 190, रकबा 0.150 हेक्टेयर भूमि राजस्व अभिलेखों में बंजर भूमि दर्ज है। इस पर गांव के ही दबंग कालीचरण पुत्र टुंडाराम निवासी ठार राजघर, मौजा रामगढ़ ने मिट्टी की दीवार खड़ी कर अवैध कब्जा कर लिया था। इसकी शिकायत रामबाबू पुत्र श्यामलाल ने समाधान दिवसों में की गई थी।

शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम स्वाति शर्मा ने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए और एक टीम गठित की। टीम में तहसीलदार बबलेश कुमार, राजस्व निरीक्षक देवेन्द्र कुमार उपाध्याय, लेखपाल प्रदीप पचौरी और क्षेत्रीय लेखपाल पूजा बघेल शामिल किया गया था।

मंगलवार को टीम मौके पर पहुंची और जेसीबी मशीन से मिट्टी की दीवार को ध्वस्त कर कब्जा मुक्त कराया। इसके बाद भूमि ग्राम पंचायत प्रधान के सुपुर्द कर दी गई।

एसडीएम ने स्पष्ट कहा कि सरकारी भूमि पर किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भविष्य में इस तरह की शिकायत मिलते ही तत्काल सख्त कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

error: Content is protected !!
Exit mobile version