रिपोर्ट 🔹मुहम्मद इसरार खान

मुरैना/मप्र। आगामी शनिश्चरी अमावस्या के अवसर पर 23 अगस्त 2025 को आयोजित होने वाले शनि मेले को लेकर प्रशासन ने व्यापक तैयारियाँ शुरू कर दी हैं। मंगलवार को कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने शनि मंदिर सभागार में बैठक आयोजित कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

कलेक्टर ने कहा कि 22 और 23 अगस्त को जिन अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए हैं, वे अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूर्ण सजगता एवं प्रतिबद्धता से करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस बार शनि मेला पूर्णतः 23 सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रहेगा, ताकि समूचे आयोजन पर प्रभावी नियंत्रण रखा जा सके।

तैयारियों का निरीक्षण

बैठक के बाद कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक श्री समीर सौरभ, अपर कलेक्टर श्री अश्विनी कुमार रावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र पाल सिंह डाबर एवं अन्य अधिकारियों के साथ शनि मंदिर स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान नगर निगम मुरैना और नगर परिषद बानमौर को सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने, जूते-चप्पल व पुराने वस्त्रों को हटाने के निर्देश दिए गए।

व्यवस्थाएँ और निर्देश

पीएचई विभाग: मेले में 60 पानी के टैंकर लगाए जाएंगे, जिनकी रिफिलिंग जनपद सीईओ की देखरेख में होगी।

वन विभाग: झाड़ियों की सफाई के लिए 100 कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी।

विद्युत विभाग: निर्बाध बिजली आपूर्ति व आवश्यकतानुसार जनरेटर की व्यवस्था सुनिश्चित करेगा।

बंदर समस्या: समाधान हेतु मथुरा-आगरा से विशेष टीम बुलाई जाएगी।

स्वास्थ्य सेवाएँ: अस्थाई अस्पताल, चिकित्सक, एम्बुलेंस एवं एएनएम स्टाफ की ड्यूटी लगाई जाएगी।

नगर निगम: दो फायर बिग्रेड तैनात होंगे।

महिला एवं बाल विकास विभाग: 24 महिला कर्मचारी तीन शिफ्टों में ड्यूटी करेंगी, जिसकी सूचना शनि कंट्रोल रूम को दी जाएगी।

सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम

पुलिस अधीक्षक श्री समीर सौरभ ने निर्देश दिए कि मेला परिसर में तीन स्तरीय बैरिकेडिंग, तलाशी व्यवस्था और सुरक्षा प्रबंध किए जाएँ। थाना प्रभारियों को मेले से पहले संवेदनशील स्थलों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।

कलेक्टर ने अंत में सभी अधिकारियों से टीम भावना से कार्य करने का आह्वान किया ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और शनि मेला शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न हो।

___________________

"गांव से शहर तक, गलियों से सड़क तक- आपके इलाके की हर धड़कन को सुनता है "जिला नजर" न्यूज़ नेटवर्क: नजरिया सच का

Exit mobile version