रिपोर्ट 🔹 मुहम्मद इसरार खान
मुरैना/मप्र। थाना सरायछौला पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए हत्या के प्रयास प्रकरण में वांछित आरोपी को महज 5 दिवस के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 315 बोर का अवैध कट्टा, एक जिंदा राउंड और स्प्लेंडर मोटरसाइकिल जब्त की है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 70 हजार रुपये बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार दिनांक 13 अगस्त 2025 को फरियादी जयवीर सिंह गुर्जर पुत्र मेवाराम गुर्जर, उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम मसूदपुर ने थाना सरायछौला में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके भाई रामव्रज गुर्जर पर पवन गुर्जर एवं अन्य साथियों द्वारा मारपीट करते हुए जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गई। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मुरैना श्री समीर सौरभ (भापुसे) ने आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी और घटना में प्रयुक्त हथियार बरामदगी के निर्देश दिए। उनके निर्देशों पर अति. पुलिस अधीक्षक मुरैना श्री सुरेन्द्र पाल सिंह डावर एवं नगर पुलिस अधीक्षक मुरैना श्रीमती दीपाली चन्दौरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरायछौला के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।
सतत् प्रयासों और मुखबिर तंत्र की सक्रियता के चलते दिनांक 19 अगस्त 2025 को थाना प्रभारी उनि. के.के. सिंह को सूचना मिली कि घटना में वांछित मुख्य आरोपी पवन गुर्जर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (क्रमांक RJ11-SD-0098) से धौलपुर की ओर जा रहा है। इस सूचना पर तुरंत कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने जौधा बाबा मंदिर के पास चेकिंग लगाकर आरोपी को दबोच लिया।
सराहनीय योगदान
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उनि. के.के. सिंह सहित हमराह फोर्स – सउनि हनुमन्त सिंह, प्र.आर. हाकिम सिंह, प्र.आर. अनिल भंडारी, आर. गोपाल, आर. योगेन्द्र, आर. धर्मेन्द्र, आर. महेश, आर. वैभव, आर. रामकुमार, आर. आशाराम और आर. रामराज का सराहनीय योगदान रहा।