फतेहाबाद/आगरा। लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर वाहनों की रफ्तार और तेज हो गई है। अब यहां चालक 120 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से वाहन दौड़ा सकेंगे। इससे पहले वाहनों की गति सीमा 100 किलोमीटर प्रति घंटा निर्धारित थी।
मुख्य सुरक्षा अधिकारी प्रथम आर.एन. सिंह ने बताया कि नई गति सीमा को लागू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह फैसला तकनीकी परीक्षण और सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि तेज रफ्तार में वाहन चलाते समय चालकों को ट्रैफिक नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।
सुरक्षा अधिकारी ने चेतावनी दी कि नशे की हालत में ड्राइविंग, मोबाइल पर बातचीत, बिना सीट बेल्ट और ओवरटेकिंग जैसे नियम तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी।
एक्सप्रेस-वे पर लगे हाईटेक कैमरे लगातार निगरानी करेंगे।
नई गति सीमा लागू होने से यात्रियों का समय तो बचेगा ही, लेकिन साथ ही नियम तोड़ने पर चालान भी पहले से ज्यादा तेजी से जारी होंगे।
रिपोर्ट – सुशील गुप्ता