📍 समाचार सार
मुरैना (मप्र)। बरसात के मौसम में पेट्रोल पंपों पर मिलावट और गड़बड़ी की शिकायतों को लेकर कलेक्टर संदीप जी.आर. ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जिले के सभी पेट्रोल पंपों का आकस्मिक निरीक्षण कर गड़बड़ी मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जाए। तीन माह की अवधि में सभी पंपों की अनिवार्य जांच कराई जाएगी। कलेक्टर ने भूमिगत टैंकों की मानसून पूर्व जांच, फ्री हवा, साफ पेयजल और शौचालय जैसी सुविधाएं सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण में अनियमितता पाए जाने पर नियमों के तहत दंडात्मक कार्रवाई होगी।

🛑 जिले के सभी पेट्रोल पंपों का अचानक निरीक्षण जारी, मानसून में ग्राहकों को नहीं झेलनी पड़ेगी धोखाधड़ी!

रिपोर्ट 🔹 मुहम्मद इसरार खान

मुरैना/मप्र।  बरसात के इस मौसम में पेट्रोल पंपों पर मिलावट और लापरवाही की शिकायतों को लेकर कलेक्टर संदीप जी.आर. ने बड़ा एक्शन लिया है। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि पेट्रोल पंपों के भूमिगत टैंकों में पानी की जांच करें, और किसी भी तरह की गड़बड़ी मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जाए।

तीन महीने में सभी पंपों का अनिवार्य निरीक्षण

कलेक्टर ने कहा कि “अब जिले के हर पेट्रोल पंप का रोस्टर बनाकर तीन माह के भीतर सख्ती से जांच पूरी की जाए।” इसके लिए खाद्य, राजस्व, नापतौल और ऑयल कंपनी के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

मानसून से पहले की जाएगी टैंकों की जांच

कलेक्टर ने साफ किया कि “कंपनी के सेल्स ऑफिसर के जरिए सभी पेट्रोल पंप और भूमिगत टैंकों की जांच कराई जाए। जो पंप अभी तक जांच से छूटे हैं, वहां एक हफ्ते के अंदर निरीक्षण अनिवार्य है। अनियमितता मिलने पर नियमों के मुताबिक जुर्माना और अन्य कार्रवाई की जाएगी।”

ग्राहकों के लिए सुविधाएं भी अनिवार्य

संदीप जी.आर. ने कहा कि प्रत्येक पेट्रोल पंप पर फ्री हवा, शुद्ध पेयजल और महिला-पुरुषों के लिए साफ-सुथरे शौचालय उपलब्ध होना जरूरी है। शौचालयों की रोजाना सफाई कराई जाए ताकि उपभोक्ताओं को असुविधा ना हो।

___________

error: Content is protected !!
Exit mobile version