📍 समाचार सार
भोपाल। प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत मध्यप्रदेश में 3 किलोवॉट का रूफटॉप सोलर सिस्टम लगाने पर उपभोक्ताओं को ₹78,000 की सब्सिडी मिलेगी। यह जानकारी मध्यप्रदेश ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड (MPUVNL) के एमडी श्री अमनवीर सिंह बैंस ने भोपाल में आयोजित मीडिया वर्कशॉप में दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने और अधिक से अधिक लोगों तक योजना का लाभ पहुंचाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। नागरिक पीएम सूर्य घर पोर्टल पर आवेदन कर इस योजना का लाभ ले सकते हैं। एमडी श्री बैंस ने बताया कि छतों पर सोलर सिस्टम लगाने से उपभोक्ता 5 से 6 वर्षों में अपनी लागत रिकवर कर सकते हैं और उसके बाद सस्ती बिजली के साथ-साथ स्वच्छ पर्यावरण में योगदान दे सकते हैं।

प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए जागरूकता अभियान जारी

“रूफटॉप सोलर पर ₹78,000 की सब्सिडी: पीएम सूर्य घर योजना में बड़ा मौका”

• “सोलर लगाओ – सब्सिडी पाओ” | ₹78,000 की सीधी बचत | अभी करें आवेदन

रिपोर्ट 🔹मुहम्मद इसरार खान

भोपाल/मप्र। मध्यप्रदेश में ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार तेजी से कदम बढ़ा रही है। मध्यप्रदेश ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड (MPUVNL) के एमडी श्री अमनवीर सिंह बैंस ने बताया कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत 3 किलोवॉट का रूफटॉप सोलर लगाने पर उपभोक्ताओं को ₹78,000 की सब्सिडी दी जाएगी। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि अधिक से अधिक लोग पीएम सूर्य घर पोर्टल पर आवेदन कर इस योजना का लाभ लें।

📌 मुख्य बिंदु:

  • 3 किलोवॉट के सोलर सिस्टम पर ₹78,000 की सब्सिडी।
  • 850 से ज्यादा वेंडर सूचीबद्ध, उपभोक्ता अपनी पसंद का वेंडर चुन सकते हैं।
  • 5 से 6 साल में लागत रिकवरी, फिर मुफ्त बिजली का लाभ।
  • स्वच्छ ऊर्जा से पर्यावरण संरक्षण में योगदान।

मीडिया वर्कशॉप का आयोजन

भोपाल में MPUVNL और काउंसिल ऑन एनर्जी, एनवायरनमेंट एंड वॉटर (CEEW) के सहयोग से मीडिया वर्कशॉप आयोजित की गई। इसमें बताया गया कि प्रदेश में रूफटॉप सोलर को लेकर जागरूकता बढ़ाने के लिए सोलर वैन अभियान भी चलाया जा रहा है, जो अब तक 110 दिनों में कई जिलों को कवर कर चुका है।

एमडी श्री बैंस ने कहा कि प्रदेश की अक्षय ऊर्जा नीति 2025 के तहत 2030 तक कुल बिजली खपत में 50% हिस्सा हरित ऊर्जा का करने का लक्ष्य है। साथ ही इस क्षेत्र में 50,000 से अधिक रोजगार सृजित करने का भी रोडमैप तैयार किया गया है।

एमडी श्री बैंस की अपील

“आइए इस पहल से जुड़ें और अपनी छतों को बिजली उत्पादन का साधन बनाएं। एक नागरिक के रूप में हम सब मिलकर स्वच्छ और टिकाऊ भविष्य का निर्माण कर सकते हैं।”

______________

Exit mobile version