रिपोर्ट 🔹मुहम्मद इसरार खान
मुरैना/जौरा। जिले में एक बार फिर आपसी रंजिश खूनी संघर्ष में बदल गई। जौरा कोर्ट में हत्या के मामले की पेशी के बाद हुसैनपुर लौट रहे तीन लोगों पर तुस्सीपुरा गांव के गुर्जर पक्ष के लोगों ने अचानक हमला बोल दिया। आरोप है कि हमलावरों ने न सिर्फ लाठियों से पीटा बल्कि गोलियां भी चलाईं।
इस हमले में रघुवीर सिंह जाटव और रसाल पुत्र खेमा गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को पहले कैलारस अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से हालत नाजुक होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं, तीसरे घायल अनार सिंह जाटव का इलाज कैलारस अस्पताल में चल रहा है।
कहां से शुरू हुआ विवाद?
करीब एक साल पहले हुसैनपुर के जाटव परिवार पर तुस्सीपुरा के दीवान सिंह गुर्जर की लाठी मारकर हत्या करने का आरोप लगा था। चिन्नोनी पुलिस ने इस मामले में फेरन जाटव, आशाराम जाटव, बंटी उर्फ बनवारी जाटव, सुघर सिंह जाटव, रघुवीर सिंह जाटव, मलखान सिंह जाटव और अनार सिंह जाटव को नामजद किया था। बाद में कोर्ट ने अनार सिंह, रघुवीर सिंह जाटव और रसाल पुत्र खेमा को जमानत पर रिहा कर दिया था
हमले का पूरा घटनाक्रम
सोमवार को तीनों आरोपी जौरा कोर्ट में पेशी पूरी कर वापस हुसैनपुर लौट रहे थे। वे अनार सिंह के ई-रिक्शा में सवार थे। शाम करीब 5 बजे जब वे भटपुरा-तोरिका मार्ग पर पहुंचे, तभी घात लगाए बैठे तुस्सीपुरा के गुर्जर पक्ष के लोगों ने ई-रिक्शा रोककर हमला कर दिया।
घटना के चश्मदीद अनार सिंह का आरोप है कि हमलावरों ने लाठियों से पिटाई के साथ गोलियां भी चलाईं
पुलिस जांच में जुटी
घायलों के बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। क्षेत्र में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
______________