रिपोर्ट 🔹सुशील गुप्ता
फतेहाबाद/आगरा। फतेहाबाद पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर दो अंतर्राज्यीय दो चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है। इनके कब्जे और निशानदेही पर एक लाख 28हजार रुपए, एक बाइक और अन्य सामान बरामद किया गया है।
सहायक पुलिस आयुक्त शमसाबाद गिरीश कुमार ने बताया कि विगत सोमवार की रात इंस्पेक्टर डीपी तिवारी, उपनिरीक्षक सुरजीत सिंह, रजत शर्मा, सागर कुमार पुलिस बल के साथ चैकिंग कर रहे थे। तभी मुखबिर की सूचना पर गट्टपुरा की पुलिया के पास से दो लोगों को दबोच लिया गया
।नाम व पता पूछने पर अपने नाम अनुज मोंगिया पुत्र काललाल , जानू आदिवासी पुत्र जोनी आदिवासी निवासीगण प्रकाश नगर, थाना देहात दतिया मध्यप्रदेश बताया। इनके कब्जे व निशानदेही पर 1 लाख 28 हजार रुपए, बैंग, बैंक की चैक बुक, स्टाम्प मोहर और चोरी में प्रयोग की गई बाइक बरामद की गई।
उन्होंने बताया कि विगत सोमवार को बीरु राठौर निवासी बाह रोड फतेहाबाद द्वारा तहरीर दी गई कि सोमवार सुबह वे अपनी आफिस में ग्राहक से बात कर रहे थे। तभी अज्ञात चोरों द्वारा आफिस के काउंटर पर रखे बैग को चोरी कर ले गए। बैंग के अंदर पैसे, गोदाम की तालियां, स्टाम्प मोहर,बैक चैकबुक व सामान रखा था। तहरीर के आधार पर थाना फतेहाबाद में अभियोग पंजीकृत कराया गया था।
________