विश्वविख्यात गुरु पूर्णिमा मेला गोवर्धन धाम में भव्यता के साथ आरंभ हो गया है। 4 जुलाई से प्रारंभ हुआ यह मेला 11 जुलाई 2025 तक चलेगा। जैसे ही मेले का शुभारंभ हुआ, भारत के विभिन्न राज्यों से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी श्रद्धालुओं का जनसैलाब गोवर्धन पहुंचना शुरू हो गया है।श्रद्धा और आस्था के इस महापर्व को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने हेतु मथुरा जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ जुटा हुआ है। श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए चप्पे-चप्पे पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।गत दिवस जिलाधिकारी  चंद्र प्रकाश सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने गोवर्धन कस्बे में स्थित सभी प्रमुख स्थानों जैसे बैरिकेट्स, कंट्रोल रूम, व ट्रैफिक व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।आज,जिलाधिकारी स्वयं गिरिराज जी के दानघाटी मंदिर मोड़ पर सफाई करते हुए दिखाई दिए।उनका यह श्रमदान अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गया है।रात्रि के समय गिरिराज जी की 21 किलोमीटर परिक्रमा मार्ग रंग-बिरंगी रोशनी से आलोकित हो उठता है।दानघाटी, मानसी गंगा, कुसुम सरोवर, राधा कुंड सहित समस्त प्रमुख स्थल श्रद्धालुओं के स्वागत में सजाए गए हैं। सजावट इतनी भव्य है कि हर आगंतुक मंत्रमुग्ध हो रहा है।
बाहर से आए श्रद्धालुओं ने बताया कि “गोवर्धन की परिक्रमा कर हमें असीम शांति और दिव्यता का अनुभव हो रहा है। यह हमारा सौभाग्य है कि हम यहां उपस्थित हो सके।”इस बार मेले में लगभग 2 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना को देखते हुए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम द्वारा 1000 रोडवेज बसों का संचालन सुनिश्चित किया गया है। साथ ही, भारतीय रेलवे ने भी मथुरा जंक्शन और गोवर्धन जंक्शन पर विशेष ट्रेनों और यात्री सुविधाओं की व्यवस्था की है।गौरतलब है कि गोवर्धन का यह मेला इस बार कुंभ मेले की भांति विशाल और भव्य रूप लेने जा रहा है। शासन-प्रशासन, स्थानीय लोग और स्वयंसेवी संगठन मिलकर इसे सफल और यादगार बनाने में जुटे हैं।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

Exit mobile version