फतेहाबाद/आगरा: बुधवार की रात्रि को मेला दधिलीला कमेटी के नए अध्यक्ष का चुनाव संपन्न हो गया। बुधवार की रात्रि 8:30 बजे मेला कमेटी संरक्षक मंडल चौधरी जयपाल सिंह यादव और रमाकांत सराफ की अध्यक्षता में बिहारी जी महाराज मंदिर पर मेला दधि लीला के नए अध्यक्ष की चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ हुई।
चुनाव की प्रक्रिया से पहले पूर्व मेला दधिलीला कमेटी अध्यक्ष उत्तमचंद ज्वेलर्स में पिछले साल हुए मेले के खर्च का आयब्य का लेखा जोखा प्रस्तुत किया इसके बाद नए अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ हुई जिसमें अध्यक्ष पद के लिए शेखर गुप्ता और आनंद गुप्ता ने अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी की शेखर गुप्ता द्वारा अपना नाम वापस लेने पर एकमात्र आनंद गुप्ता का नाम रहने पर सर्वसम्मति से आनंद गुप्ता को मेला दधि लीला कमेटी अध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा संरक्षक मेला कमेटी द्वारा कर दी गई।
आनंद गुप्ता को अध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा होते ही संपूर्ण बिहारी जी महाराज मंदिर बिहारी जी महाराज के जयकारों से गुंज उठा आनंद गुप्ता को मेला दधि लीला कमेटी अध्यक्ष चुने जाने पर मेला कमेटी संरक्षक चौधरी जयपाल यादव संरक्षक रमाकांत सर्राफ बॉबी पैंगोरिया अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि प्रकाश शल्या मेला कमेटी संरक्षक पदाधिकारी ने माला पहनकर स्वागत किया।
अध्यक्ष चुने जाने पर आनंद गुप्ता ने बताया कि 16 अगस्त को हर साल की तरह बिहारी जी महाराज मंदिर पर बड़े ही उल्लास और धूमधाम थे जन्माष्टमी महोत्सव मनाया जाएगा 18 अगस्त को दोपहर 12:30 बजे बिहारी जी महाराज का डोला नागर ब्राह्मण को निकलेगा 18 अगस्त की रात्रि कंस महाराज की शोभायात्रा निकल जाएगी।
उन्होंने इस ऐतिहासिक कंस मेले को भव्य स्वरूप देने के लिए क्षेत्र की जनता से सहयोग की अपील की चुनाव प्रक्रिया के दौरान भाग लेने वालों में संरक्षक गोविंद पोद्दार पूर्व दधिलीला कमेटी अध्यक्ष उत्तम चंद ज्वैलर्स अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि प्रकाश शल्या यदुवंश वर्मा सचिन पोद्दार यश शल्यया जितेंद्र गुप्ता आनंद गुप्ता रौनक गुप्ता अर्पित गुप्ता कान्हा गुप्ता प्रांशु गुप्ता सुभाष गुप्ता आर्यन गुप्ता प्रशांत सभासद पति सुभाष वर्मा सचिन कर्दम सभासद विनोद गुप्ता सभासद निखिल गुप्ता सुरेंद्र सिंह आदि के अलावा बड़ी संख्या में कस्बा के गणमान्य लोग मौजूद थे।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता