फतेहाबाद/आगरा: लंबे इंतजार के बाद फतेहाबाद को अपनी एडीजे कोर्ट के निर्माण का रास्ता आखिरकार साफ हो गया है। शनिवार को जिला जज संजय कुमार मलिक और एडीजे नीरज बक्सी ने फतेहाबाद पहुंचकर कोर्ट निर्माण के लिए प्रस्तावित भूमि का निरीक्षण किया।

दरअसल, पहले बादशाही बाग में एडीजे कोर्ट का निर्माण कार्य शुरू हो गया था, लेकिन एएसआई (पुरातत्व विभाग) की आपत्तियों के चलते कार्य बीच में ही रोक दिया गया था। इसके बाद राजस्व विभाग द्वारा न्यायालय के लिए गिदरौन में नई जमीन चयनित की गई थी।

निरीक्षण के दौरान तहसीलदार बबलेश कुमार ने जिला जज को बताया कि चयनित जमीन पुरातत्व विभाग की नहीं बल्कि पर्यटन विभाग की है। इस पर जिला जज ने स्पष्ट किया कि एडीजे कोर्ट का निर्माण अब बादशाही बाग परिसर में ही किया जाएगा, जिससे वकीलों और न्यायिक कार्यों में सुविधा बनी रहेगी।

इस मौके पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश शर्मा समेत अन्य पदाधिकारियों और अधिवक्ताओं ने जिला जज व एडीजे का स्वागत किया तथा निर्णय का स्वागत करते हुए इसे फतेहाबाद न्याय व्यवस्था के लिए ऐतिहासिक कदम बताया।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता
Exit mobile version