🔹फतेहाबाद संवाददाता- सुशील कुमार गुप्ता

फतेहाबाद/आगरा। आगरा–फतेहाबाद मार्ग पर शनिवार सुबह तड़के बड़ा सड़क हादसा हो गया। दिल्ली से बाह की ओर जा रही रोडवेज बस (संख्या UP78 FT 8813) ने इकथरा मोड़ के पास एक दस चक्का डंपर में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में डंपर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि आधा दर्जन यात्री चुटैल हुए हैं।

जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह करीब 5:30 बजे रोडवेज बस जैसे ही बमरौली कटारा के समीप इकथरा मोड़ पर पहुंची, तभी बस चालक को अचानक नींद की झपकी लगने से वाहन का नियंत्रण बिगड़ गया और वह कॉलोनी की ओर से आ रहे डंपर में जा भिड़ा। टक्कर इतनी तेज थी कि डंपर चालक रामेश्वर निवासी गोला बमरौली कटारा केबिन में फंस गया।

सूचना पर उपनिरीक्षक मय फोर्स मौके पर पहुंचे और जेसीबी की मदद से रामेश्वर को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। डंपर के मालिक धर्मेंद्र निवासी गोला घायल चालक को स्वयं इलाज हेतु अस्पताल लेकर गए।

दुर्घटना में रोडवेज बस की आधा दर्जन सवारियां मामूली रूप से घायल हुईं, जिनकी पहचान रामकरण पुत्र महेश चंद्र निवासी खरकापुरा बाह, आदित्य सिंह पुत्र राहुल सिंह निवासी जयपुर (राजस्थान), बलवीर पुत्र खचेर सिंह निवासी बाजिदपुर डौकी, इब्राहिम खान पुत्र इसरार खान निवासी जरार बाह, अमन शर्मा पुत्र रामप्रसाद निवासी पिनाहट, तथा श्रद्धा पत्नी हरिदमन निवासी छागौली बाह के रूप में हुई है। सभी को प्राथमिक उपचार के बाद दूसरी बस से उनके गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया।

Also Read- थाना दिवस में एसडीएम-एसीपी ने सुनी चार शिकायतें, मौके पर दो का निस्तारण

Also Read- फतेहाबाद में मच्छरों से बचाव को नगर पंचायत का बड़ा अभियान — पूरे कस्बे में फॉगिंग कराई

Also Read- फतेहाबाद में खुले में शराब पीने वालों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

error: Content is protected !!
Exit mobile version