🔹फतेहाबाद संवाददाता – सुशील कुमार गुप्ता


फतेहाबाद/आगरा । बदलते मौसम में मच्छरों के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए  नगर पंचायत फतेहाबाद द्वारा कस्बा के मुख्य बाजारों और बस्तियों में फॉगिंग अभियान चलाया गया। आज शनिवार को  नगर पंचायत कर्मियों ने कस्बे के  मोहल्लों शिवाजी नगर, शहीद नगर, जरारी हाउस,कानूनगो मोहल्लाऔर कस्बा  के मुख्य बाजार ,में  फॉगिंग मशीनों से दवा का छिड़काव किया।

नगर पंचायत अध्यक्ष बबीता शल्या के निर्देश में की गई। नगर पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि मच्छरों के प्रकोप के बढ़ते डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों की खतरा पैदा हो जाता है जिसकी रोकथाम के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

साथ ही लोगों से अपील की गई है कि अपने घरों और आसपास गंदा पानी न भरने  दें तथा साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखें।

error: Content is protected !!
Exit mobile version