आगरा। आगरा–लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुए भीषण सड़क हादसे में घायल दो और युवकों की मौत हो गई है। इसी के साथ मृतकों की संख्या तीन हो गई है। दिल्ली से फोटोग्राफी का काम निपटाकर कानपुर लौट रहे युवकों की कार आगे चल रहे ट्रोला में इतनी तेज़ी से जा घुसी कि पूरी गाड़ी चकनाचूर हो गई थी। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि आज इलाज के दौरान दो और घायलों ने दम तोड़ दिया। हादसा किस हद तक विनाशकारी था, इसका अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि कार सवार चारों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे और तीन की जान बच नहीं सकी।
विगत सात दिसम्बर को 11:30 बजे कार संख्या UP 12 BB 1418 से चालक अनुज पुत्र रमेश गौड़ (उम्र 27 वर्ष) निवासी आराजी संख्या 1208, वारा सिरोही, थाना कल्याणपुर, कानपुर नगर, दिल्ली से कानपुर लौट रहे थे। कार में चार अन्य युवक यश सविता पुत्र रामविलास सविता, निवासी सहकार नगर, मसवानपुर, थाना रावतपुर, कानपुर नगर, सौरभ पुत्र राकेश, निवासी गोला खोहना, थाना फतेहगढ़, जिला फर्रुखाबाद, सैंकी गुप्ता पुत्र स्व. विनोद गुप्ता, निवासी फजलगंज, कानपुर नगर और ऋतिक, निवासी कानपुर भी बैठे हुए थे। पांचों युवक दिल्ली में फोटो शूट का काम कर वापस कानपुर लौट रहे थे।
आगरा–लखनऊ एक्सप्रेसवे पर 32.600वें किलोमीटर पर उनकी कार आगे चल रहे ट्रोला RJ 01 GC 7261 में भीषण तरीके से जा टकराई थी। ट्रोला को दयाल जाट पुत्र विश्राम, निवासी कला, थाना किशनगढ़, जिला अजमेर (राजस्थान) चला रहा था। टक्कर इतनी घातक थी कि कार बुरी तरह पिचक गई और अंदर बैठे चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
सात दिसंबर को हादसे वाले दिन ही सैंकी गुप्ता की मौत हो गई थी। आज 09 दिसंबर को इलाज के दौरान यश सविता और सौरभ ने भी दम तोड़ दिया। मृतक सौरभ और यश के पोस्टमार्टम की कार्यवाही पुलिस द्वारा कराई जा रही है।

