मथुरा/आगरा। आगरा के चांदी कारोबारी के भांजे से विगत दिवस मथुरा में हाईवे के सर्विस रोड पर दिनदहाड़े हुए चांदी लूट के बाद मथुरा एसओजी और रिफाइनरी थाना की पुलिस ने मुठभेड़ में दो लुटेरों को घायल अवस्था में पकड़ लिया। इनके कब्जे से 4 किलो 400 ग्राम चांदी, दो देशी तमंचे व कारतूस और लूट में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की गई है। मुठभेड़ के दौरान इनका तीसरा साथी मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश जारी है।

एसपी क्राइम अवनीश कुमार ने बताया कि कल दिन-दहाड़े आगरा के चांदी कारोबारी के भांजे से मथुरा की ओर आते समय, हाईवे की सर्विस लाइन के पास सीआईएसएफ कट के समीप चार बदमाशों ने हमला कर लगभग 5 किलो चांदी लूट ली थी। सूचना पर रिफाइनरी थाना व एसओजी टीम को इस वारदात के खुलासे के लिए लिए लगाया गया था।

आज मथुरा पुलिस को सूचना मिली कि लुटेरे अगनपुरा मार्ग से होते हुए आ रहे हैं। टीम ने उनकी घेराबंदी की तो बाइक सवार तीन बदमाशों ने पुलिस को देखकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी और वे घायल हो गए। इनका तीसरा साथी भाग निकला।

घायल पकड़े गए बदमाशों की पहचान प्रमोद उर्फ छोटू, निवासी मोहल्ला कुश्वाह, कागारौल, आगरा, रंजीत, निवासी गांव नगला जोधना, थाना कागारौल, आगरा। पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है। घायल बदमाशों के कब्जे से बरामद सामान में लगभग 4 किलो 400 ग्राम चांदी (लूट का हिस्सा), लूट में प्रयुक्त बाइक और दो देशी तमंचे व कारतूस शामिल हैं। पुलिस ने बाइक व शस्त्र कब्जे में ले लिए हैं।

एसपी क्राइम ने कहा कि घटना में लूटी गई चांदी की मात्रा व बरामद चांदी के वजन में आए अंतर की तफ्तीश की जा रही है और लूट के अन्य गिरोह सदस्यों की पहचान व उनके मोबाइल, नेटवर्क ट्रेस के माध्यम से गिरफ्तारी के उपाय किए जा रहे हैं। भागे हुए तीसरे बदमाश की तलाश जारी है और इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज व मार्गों पर तैनात टीमों से समन्वित छापेमारी की जा रही है।

बता दें कि आगरा के कचहरी घाट निवासी मनोज कुशवाह की किनारी बाजार में ज्वेलर्स की दुकान है। विगत दिवस मनोज कुशवाह का भांजा नगला बदी निवासी जतिन कागारौल से किसी व्यापारी के यहां से चांदी उठाकर कटवाने के लिए मथुरा ले जा रहा था। कागारौल से ही दो बाइकों पर बदमाश जतिन के पीछे लग गये थे और मथुरा में चांदी लूटकर तीन बदमाश फरार हो गये थे जबकि एक लुटेरे को राहगीरों ने दबोच लिया था।

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version