आगरा। रामबाग चौराहे पर सोमवार रात उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब पुलिस चौकी से कुछ ही कदम की दूरी पर कुछ दबंग युवकों ने एक युवक को बीच सड़क पर गिराकर बेरहमी से पीट दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने पुलिस की चौकसी पर भी प्रश्नचिह्न लगा दिए हैं।
जानकारी के अनुसार मोहित नाम का युवक चौराहे पर स्थित एक दुकान पर पूड़ी खा रहा था। तभी वहां पांच युवक पहुंचे। बताया गया है कि धक्का लगने या रास्ता रोकने जैसी बात पर मोहित ने हल्का सा टोक दिया, जिस पर दबंगों ने आपा खो दिया। बात इतनी बढ़ गई कि पांचों युवकों ने मोहित को घेर लिया और लात-घूँसों से पिटाई शुरू कर दी।
जमीन पर गिराकर बेरहमी से हमला
हमलावरों ने मोहित को मारते-मारते जमीन पर गिरा दिया और लगातार पिटाई करते रहे।
वहां मौजूद दुकानदारों और राहगीरों ने बीच-बचाव की कोशिश भी की, लेकिन दबंग युवक नहीं माने। घटना के दौरान किसी राहगीर ने वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।
पीड़ित ने पुलिस चौकी में दी शिकायत
घटना के तुरंत बाद मोहित ने पास की पुलिस चौकी पर शिकायत दर्ज कराई। उसका कहना है कि हमलावर युवकों में से एक को वह पहचानता है, लेकिन उसका उनसे पहले कभी कोई विवाद नहीं हुआ था। पुलिस वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की तैयारी कर रही है।

