आगरा। रामबाग चौराहे पर सोमवार रात उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब पुलिस चौकी से कुछ ही कदम की दूरी पर कुछ दबंग युवकों ने एक युवक को बीच सड़क पर गिराकर बेरहमी से पीट दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने पुलिस की चौकसी पर भी प्रश्नचिह्न लगा दिए हैं।

जानकारी के अनुसार मोहित नाम का युवक चौराहे पर स्थित एक दुकान पर पूड़ी खा रहा था। तभी वहां पांच युवक पहुंचे। बताया गया है कि धक्का लगने या रास्ता रोकने जैसी बात पर मोहित ने हल्का सा टोक दिया, जिस पर दबंगों ने आपा खो दिया। बात इतनी बढ़ गई कि पांचों युवकों ने मोहित को घेर लिया और लात-घूँसों से पिटाई शुरू कर दी।

जमीन पर गिराकर बेरहमी से हमला

हमलावरों ने मोहित को मारते-मारते जमीन पर गिरा दिया और लगातार पिटाई करते रहे।
वहां मौजूद दुकानदारों और राहगीरों ने बीच-बचाव की कोशिश भी की, लेकिन दबंग युवक नहीं माने। घटना के दौरान किसी राहगीर ने वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।

पीड़ित ने पुलिस चौकी में दी शिकायत

घटना के तुरंत बाद मोहित ने पास की पुलिस चौकी पर शिकायत दर्ज कराई। उसका कहना है कि हमलावर युवकों में से एक को वह पहचानता है, लेकिन उसका उनसे पहले कभी कोई विवाद नहीं हुआ था। पुलिस वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की तैयारी कर रही है।

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version