मथुरा।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर प्रदेशभर में “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान” का शुभारंभ किया गया। यह अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा, जिसके तहत महिलाओं और बच्चों के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।

मथुरा जनपद की सभी स्वास्थ्य इकाइयों पर आज जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में अभियान की शुरुआत हुई।

जिला संयुक्त चिकित्सालय वृंदावन में महापौर विनोद अग्रवाल

जिला चिकित्सालय में विधायक श्रीकांत शर्मा

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बलदेव पर विधायक पूरन प्रकाश

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोवर्धन पर विधायक मेध श्याम

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनई पर ब्लॉक प्रमुख चंचल चौधरी

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राया पर चेयरमैन राजकुमार अग्रवाल

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मांट पर ब्लॉक प्रमुख सुमन चौधरी

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छाता पर विधायक प्रतिनिधि नरदेव चौधरी
ने अभियान का शुभारंभ किया।

इस दौरान स्वास्थ्य जांच शिविर, रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ तथा लोगों को स्वास्थ्य शपथ दिलाई गई। विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाकर आमजन को लाभान्वित किया गया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राधा वल्लभ ने बताया कि अभियान के तहत उपकेंद्रों व आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर नियमित जांच एवं जागरूकता शिविर लगाए जा रहे हैं। इसमें एएनएम, आशा व स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा प्रतिदिन सघन जांच सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सक व नर्स द्वारा निर्धारित सेवाएं दी जाएंगी, जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों व जिला अस्पतालों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं भी उपलब्ध होंगी।अभियान के सफल संचालन हेतु ब्लॉक स्तरीय इकाइयों पर नोडल अधिकारियों की तैनाती की गई है।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

Exit mobile version